Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारे जाने के बाद, हर उस शख्स ने मुझसे सवाल पूं

तुम्हारे जाने के बाद, हर उस शख्स ने मुझसे सवाल पूंछा
जो तेरे साथ होने पर खुशी से लिपट जाते थे
तुझे तो याद होगा, सुन तुझे तो याद होगा
वो सांझ का अधूरा चांद, वो दूर तक फैली स्वेत चादर सी रेत, वो पत्थरों से टकराती दरिया की लहरें।

©Rahul Tripathi #nojotoshow #Love 

#hangout
तुम्हारे जाने के बाद, हर उस शख्स ने मुझसे सवाल पूंछा
जो तेरे साथ होने पर खुशी से लिपट जाते थे
तुझे तो याद होगा, सुन तुझे तो याद होगा
वो सांझ का अधूरा चांद, वो दूर तक फैली स्वेत चादर सी रेत, वो पत्थरों से टकराती दरिया की लहरें।

©Rahul Tripathi #nojotoshow #Love 

#hangout