देखो ये विश्वास न टूटे, सन्देहों के वारों से, देखो ये विश्वास न टूटे, चंद छिपे ग़द्दारों से। पाँव रोप कर निज भू में ही, जड़ इतनी मजबूत करो, मर जाएं जयचंद जाफर सर, पटक पटक दीवारों से।। #NitinDilSe #NKHarit #Nojoto