जाने क्यूँ अब ऐसा कुछ होने लगा हैं तू मेरे दिल में धीरे-धीरे बसने लगा हैं बस बात इतनी सी जो कहनी हैं तुझ बिन दिल उदास मेरा होने लगा हैं कब तुम मिलोगे ये बताओ जरा दिल की धड़कन कुछ बढने लगा हैं कुछ बात हैं जो तुमसे कहनी हैं मेरी उलझनें फिर बढ़ने लगा हैं कैसे मैं कह दूँ तुम बिन दूरी हैं जब कि मेरे दिल में तेरा अश्क लगा हैं #Love #Self #Nojoto #Dil #Tumbin #Arif