Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिससे जितना प्यार होता है उसे खो देने और उसकी नार

जिससे जितना प्यार होता है 
उसे खो देने और उसकी नाराज़गी से
उतना ज्यादा डर लगता है
डर लगता है कि कुछ गलत न कर दें
न कर दें कुछ उनकी शान के खिलाफ
अपनी तुच्छ बुद्धि से लांघ न दें मर्यादा
जो चर अचर सारे संसार का मालिक है
मेरे ईश्वर तुझसे प्रेम भी है और डर भी
किसी भी एक रंग में नहीं रंग सकता 
ये वसन भक्ति के 9 रंगों से रंगता है
@मन्यु #ईश्वर से संबंध
जिससे जितना प्यार होता है 
उसे खो देने और उसकी नाराज़गी से
उतना ज्यादा डर लगता है
डर लगता है कि कुछ गलत न कर दें
न कर दें कुछ उनकी शान के खिलाफ
अपनी तुच्छ बुद्धि से लांघ न दें मर्यादा
जो चर अचर सारे संसार का मालिक है
मेरे ईश्वर तुझसे प्रेम भी है और डर भी
किसी भी एक रंग में नहीं रंग सकता 
ये वसन भक्ति के 9 रंगों से रंगता है
@मन्यु #ईश्वर से संबंध
manyumanish2269

Manyu Manish

New Creator