Nojoto: Largest Storytelling Platform

'अगड़ी बुद्धि' तुम्हें लज्जित अवसर देती है कि तुम ह

'अगड़ी बुद्धि' तुम्हें लज्जित अवसर देती है
कि तुम हावी हो सको,
अभी भी कुछ ज्यादा बदलाव या ऐसा कुछ
यह सब सरकारी बातें हैं
इसलिए रुपरेखा की ताजगी प्रायः ही रहती है
हमें लगता है,लोकतंत्र का मतलब,
हम मालिक तुम....!
कि तुम तथाकथित वर्ण व्यवस्था के शीर्षक हो
बाँकी नीचे तुम्हारा ही सारांश,परन्तु
तकनीक आश्रित नव भारत 
अधिकार व पूर्ण स्वतंत्रता से खिलता जा रहा है
तुम्हारा भय नाम की कोई चीज ही नहीं रही
बस रह गया खून
अगड़ी बुद्धि का! अनुभव के बोल बोलते हैं ।।


#विप्रणु #yqdidi #yqbaba #musings #miscellaneous #bjp #writer #printmedia
'अगड़ी बुद्धि' तुम्हें लज्जित अवसर देती है
कि तुम हावी हो सको,
अभी भी कुछ ज्यादा बदलाव या ऐसा कुछ
यह सब सरकारी बातें हैं
इसलिए रुपरेखा की ताजगी प्रायः ही रहती है
हमें लगता है,लोकतंत्र का मतलब,
हम मालिक तुम....!
कि तुम तथाकथित वर्ण व्यवस्था के शीर्षक हो
बाँकी नीचे तुम्हारा ही सारांश,परन्तु
तकनीक आश्रित नव भारत 
अधिकार व पूर्ण स्वतंत्रता से खिलता जा रहा है
तुम्हारा भय नाम की कोई चीज ही नहीं रही
बस रह गया खून
अगड़ी बुद्धि का! अनुभव के बोल बोलते हैं ।।


#विप्रणु #yqdidi #yqbaba #musings #miscellaneous #bjp #writer #printmedia