Nojoto: Largest Storytelling Platform

कल एक झलक ज़िंदगी को देखा, वो राहों पे मेरी गुनगुन

कल एक झलक ज़िंदगी को देखा,
वो राहों पे मेरी गुनगुना रही थी,

फिर ढूँढा उसे इधर उधर
वो आँख मिचौली कर मुस्कुरा रही थी,

एक अरसे के बाद आया मुझे क़रार,
वो सहला के मुझे सुला रही थी

हम दोनों क्यूँ ख़फ़ा हैं एक दूसरे से
मैं उसे और वो मुझे समझा रही थी,

मैंने पूछ लिया- क्यों इतना दर्द दिया 
कमबख्त तूने,
वो हँसी और बोली- मैं जिंदगी हूँ पगले
तुझे जीना सिखा रही थी।

©vandana,s hobby & crafts
  ##zindagi jina sikha rahi hai ##nojoto

#zindagi jina sikha rahi hai #nojoto

68 Views