तुम इश्क़ न हुए तो कोई बात नहीं किसी का मान रखना ही ठीक है। दिल जलाया तो कैसी चाहत? तुम समझ सको तो समझो न समझे भी तो कोई बात नहीं किसी का सम्मान रखना ही ठीक है।— % & ♥️ Challenge-830 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।