Nojoto: Largest Storytelling Platform

घायल फिर सेे घाटी ये "गलवान" नहीं होने देंगे अपने

घायल फिर सेे घाटी ये "गलवान" नहीं होने देंगे
अपने दुश्मन को इतना बलवान नहीं होने देंगे
उसने बीस को मारा है, हम चालिस घुसकर मारेंगे
 व्यर्थ देश के वीरों का बलिदान नहीं होने देंगे 

अभी नहीं टोंका तो इसकी भी आदत पड़ जाएगी
बाहुबल के मद में इसकी भी  आँखें चढ़ जाएंगी 

अभी नहीं रोका इसको तो ये सर पे चढ़ जाएगा
फिर ये गीदड़ शेर के आगे बार-बार चिल्लायेगा

फिर ये अपनी घटिया हरक़त बार-बार दुहरायेगा 
छोटी-छोटी आँखों वाला हमें आँख दिखलायेगा

लेकिन हम इसको इतना शैतान नहीं बनने देंगे
'चाइना' को दूजा 'पाकिस्तान' नहीं बनने देंगे

--प्रशान्त मिश्रा China vs India
घायल फिर सेे घाटी ये "गलवान" नहीं होने देंगे
अपने दुश्मन को इतना बलवान नहीं होने देंगे
उसने बीस को मारा है, हम चालिस घुसकर मारेंगे
 व्यर्थ देश के वीरों का बलिदान नहीं होने देंगे 

अभी नहीं टोंका तो इसकी भी आदत पड़ जाएगी
बाहुबल के मद में इसकी भी  आँखें चढ़ जाएंगी 

अभी नहीं रोका इसको तो ये सर पे चढ़ जाएगा
फिर ये गीदड़ शेर के आगे बार-बार चिल्लायेगा

फिर ये अपनी घटिया हरक़त बार-बार दुहरायेगा 
छोटी-छोटी आँखों वाला हमें आँख दिखलायेगा

लेकिन हम इसको इतना शैतान नहीं बनने देंगे
'चाइना' को दूजा 'पाकिस्तान' नहीं बनने देंगे

--प्रशान्त मिश्रा China vs India