मैं बेजान पत्थर सा था, तुमने मोती सा चमका दिया। अंधेरे मेरे इस जीवन को तुमने, रोशनी सा दमका दिया। मैं पतझड़ में डाल से गिरा, सूखा बेज़ान एक पत्ता था। फूलों की खुशबू सा तुमने, मेरे जीवन को महका दिया। मैं सुनसान राह एक मंज़िल का, सबने मुझको ठुकरा दिया। आकर मेरे जीवन में तुमने, इसे ख़ुशियों से चहका दिया। #मोती_शब्द 6 पंक्तियों में रचना लिखें #शब्द_अनकहे_एहसास #अनकहे एहसास #lovequotes #अल्फ़ाज़_ए_साहिल #मेरी_ख्वाहिश #साहिल_का_प्यार Time period :24hours Plz Don't remove our hashtag