खु़दपरस्त खुदग़र्जो़ ये जहां तुम्हारा है। हम खु़दा परस्तों का बस खु़दा सहारा।। उनको नाज़ तास्सुब पर घर को वो जलाते हैं। हम दिये जलाते हैं ये वतन हमारा है।। नफ़रतों के सौदागर दर्द तुम न समझोगे। मज़हबों के झगडो़ं ने मुफ़लिसों को मारा है।। अब वतनपरस्ती का फ़लसफा़ बताते हो? हमने तो लहू देकर गुल्सितां संवारा है।। ----Aliem #yqaliem #khudgarzi #khudaparast #taassub #mazhabi_jhagde #communism #watanparasti