Nojoto: Largest Storytelling Platform

White "खुद को पाना सीखा है मैंने, तुझसे जुदा होकर"

White "खुद को पाना सीखा है मैंने, तुझसे जुदा होकर"

खोया हुआ था तेरे इश्क़ की राहों में कहीं,
पर अपनी मंज़िल मिली तुझसे जुदा होकर।
तेरा होना मुझे पूरा लगता था कभी,
पर अधूरी तकदीर मिली तेरा सपना बनाकर।

आज आईने में अपना चेहरा नज़र आता है,
तेरे बिना भी मेरा वजूद मुस्कुराता है।
तूने दर्द दिया, वो मरहम बन गया,
तेरे साथ का ख्वाब भी सबक बन गया।

अब तेरी जरूरत नहीं, बस यादों का सिरा है,
जी रहा हूँ, क्योंकि ये दिल अब मेरा है।
तेरा इश्क़ मुझे आज़ाद कर गया,
"खुद को पाना सिखा गया, तुझसे जुदा होकर।"

©Aayushi Patel #sad_qoute mera vajud
White "खुद को पाना सीखा है मैंने, तुझसे जुदा होकर"

खोया हुआ था तेरे इश्क़ की राहों में कहीं,
पर अपनी मंज़िल मिली तुझसे जुदा होकर।
तेरा होना मुझे पूरा लगता था कभी,
पर अधूरी तकदीर मिली तेरा सपना बनाकर।

आज आईने में अपना चेहरा नज़र आता है,
तेरे बिना भी मेरा वजूद मुस्कुराता है।
तूने दर्द दिया, वो मरहम बन गया,
तेरे साथ का ख्वाब भी सबक बन गया।

अब तेरी जरूरत नहीं, बस यादों का सिरा है,
जी रहा हूँ, क्योंकि ये दिल अब मेरा है।
तेरा इश्क़ मुझे आज़ाद कर गया,
"खुद को पाना सिखा गया, तुझसे जुदा होकर।"

©Aayushi Patel #sad_qoute mera vajud