"बेएतबारी" "इतना भी मुश्किल न था, मुझको समझ पाना। आख़िर!! इतने सालों से जो, हम एकदुजे को जानते थे।" "तुमने तो कहा था कि, तुम मुझे मेरी सांसों से पहचान लेते थे।" तो फिर क्या हुआ ऐसा??? "जो बेएतबारी दिल में, तुम्हारे इतना घर कर गई।" मुझे पहचानने में तुम्हें, इतनी मुश्किल पड़ गई।" "खैर!! अब बहुत देर हो चुकी, इन सब बातों से, मैं अब बेहद आगे निकल चुकी।" © शिखा शर्मा #मेरी_सुनो_ना #शायरी #Nojoto #nojotohindi #Shayari #septembercreators #Quote #Life #Love #Rok_nahi_paye