Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये दूरियाँ कैसी हैं मजबूरियांँ तन्हा कट रहा है हम

ये दूरियाँ कैसी हैं मजबूरियांँ
तन्हा कट रहा है हम दोनों की ज़िन्दगियांँ
इन दूरियों का कोई ग़म नहीं
फ़ासले गर हमारे दिल में नहीं
नज़दीकियांँ बेकरार हैं पास आने के लिए
दिल में हमारे अगर जगह हो
ये दूरियाँ ही एक दूसरे की याद दिलाती हैं
ये दूरियाँ ही हमें पास लाती हैं
दूर होकर भी कितने क़रीब हैं हम
ये दूरियाँ हमें एहसास दिलाती हैं

 ♥️ Challenge-888 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :)

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।
ये दूरियाँ कैसी हैं मजबूरियांँ
तन्हा कट रहा है हम दोनों की ज़िन्दगियांँ
इन दूरियों का कोई ग़म नहीं
फ़ासले गर हमारे दिल में नहीं
नज़दीकियांँ बेकरार हैं पास आने के लिए
दिल में हमारे अगर जगह हो
ये दूरियाँ ही एक दूसरे की याद दिलाती हैं
ये दूरियाँ ही हमें पास लाती हैं
दूर होकर भी कितने क़रीब हैं हम
ये दूरियाँ हमें एहसास दिलाती हैं

 ♥️ Challenge-888 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :)

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।