Nojoto: Largest Storytelling Platform

White तन्हाई में यूँ ही हम, खोने लगे हैं, तेरे ब

White तन्हाई में यूँ ही हम, खोने लगे हैं,  
तेरे बिना अब तो, जीने लगे हैं।  
  
सपने मेरे अब, वो भुलाने लगी,  
खामोशियाँ भी, मुस्कुराने लगे हैं !
  
हर गली में तेरे, निशाँ हैं बिखरे,  
यादें तेरी अब, जो सहने लगे हैं।  
  
जिंदगी की राहों में, चलने लगे हैं,  
हम तेरा नाम भी, लेने लगे हैं।  
  
किसको कहूँ मैं दिल की, ये बातें सभी,  
तू जो ना हो पास, ये सहने लगे हैं।

©Shailendra Gond kavi #sad_qoute  शायरी दर्द #Shailendra_Gond_kavi #Nojoto #nojotihindi #Shayari
White तन्हाई में यूँ ही हम, खोने लगे हैं,  
तेरे बिना अब तो, जीने लगे हैं।  
  
सपने मेरे अब, वो भुलाने लगी,  
खामोशियाँ भी, मुस्कुराने लगे हैं !
  
हर गली में तेरे, निशाँ हैं बिखरे,  
यादें तेरी अब, जो सहने लगे हैं।  
  
जिंदगी की राहों में, चलने लगे हैं,  
हम तेरा नाम भी, लेने लगे हैं।  
  
किसको कहूँ मैं दिल की, ये बातें सभी,  
तू जो ना हो पास, ये सहने लगे हैं।

©Shailendra Gond kavi #sad_qoute  शायरी दर्द #Shailendra_Gond_kavi #Nojoto #nojotihindi #Shayari