Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब जिंदगी एक कमरे में बिताई जाए, पानी पी कर भूख मि

जब जिंदगी एक कमरे में बिताई जाए,
पानी पी कर भूख मिटाई जाए,
तब मां याद आती हैं।

जब आंख अंधेरे में खुल जाए,
कोई आस पास नजर नहीं आए,
तब मां याद आती हैं।

जब अकेलापन जकड़ जाए,
नए शहर में कोई रिश्ता नजर नहीं आए,
तब मां याद आती हैं।

जब पेट में भूख शोर मचाए,
खाने को रोटी कम पड़ जाए,
तब मां याद आती हैं।

जब दवाई बेअसर हो जाए,
सिरहाना एक हाथ की छुअन को तरस जाए,
तब मां याद आती हैं।
                                 -मोनिका वर्मा
                                   21.01.2024

©Monika verma #मां_याद_आती_हैं
#MOTHERSLOVE 
#Mom❤ 
#मां

#rosepetal
जब जिंदगी एक कमरे में बिताई जाए,
पानी पी कर भूख मिटाई जाए,
तब मां याद आती हैं।

जब आंख अंधेरे में खुल जाए,
कोई आस पास नजर नहीं आए,
तब मां याद आती हैं।

जब अकेलापन जकड़ जाए,
नए शहर में कोई रिश्ता नजर नहीं आए,
तब मां याद आती हैं।

जब पेट में भूख शोर मचाए,
खाने को रोटी कम पड़ जाए,
तब मां याद आती हैं।

जब दवाई बेअसर हो जाए,
सिरहाना एक हाथ की छुअन को तरस जाए,
तब मां याद आती हैं।
                                 -मोनिका वर्मा
                                   21.01.2024

©Monika verma #मां_याद_आती_हैं
#MOTHERSLOVE 
#Mom❤ 
#मां

#rosepetal
krishnagopalverm6631

Monika verma

Silver Star
Growing Creator