Nojoto: Largest Storytelling Platform

White भरोसा है मुझको मेरे हिस्से में भी धूप आएगी म

White भरोसा है मुझको
मेरे हिस्से में भी धूप आएगी
मेरे ग़ुरूर मेरे अहम को
मेरे वक्त को चमकायगी
महक उठेंगे फूल और
खिल उठेंगे पत्तियाँ पौधे और दरख़्त हर तरफ
सुकून और कामयाबी की रौशनी
मेरी ज़मीन को डुबो जायगी
सफर मगर किनारे बैठने भर से नहीं कटा करते
ज़िन्दगी मिलेगी तभी
जब ज़िन्दगी निकल के खुले समंदर में आएगी
नश्तर गर्म झेलने होंगे जिल्द पर
पसीनों से रुह जब चिपचिपा जायगी
सुकून देंगी जब गर्म शुआंऐं भी
आंखें कामयाबी की ख़ुशी से डबडबा जाऐंगी
गर्मी सर्दी और बारिशें तो सफर का हिस्सा हैं
चलते मुसाफिर को मंज़िल ख़ुद-ब-ख़ुद गले लगाएगी..

©Manpreet Gurjar
  #dhup

#dhup #Poetry

324 Views