Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज मजदूर इतना मजबूर हो गया की अपने चेहरे पे आने

आज मजदूर इतना मजबूर हो गया 
की 
अपने चेहरे पे आने वाली उस हसीं को भूल गया 
जिससे वो अपने परिवार का पेट तोह नहीं भर सकता
पर अपनी हसीं से 
अपने परिवार को खुश जरूर रखता 
पर 
चली गयी वो हसीं, वो ख़ुशी 
जिसे वो दिनभर मेहनत करने के बाद 
दो पैसो से कमाई हुई 
दो रोटियों मे देखता था 

भगवान ने हम इंसानों को एक जैसा तोह बनाया 
पर उन इंसानों को कभी 
एक-दूसरे जैसा नहीं बनाया 
किसी को अमीर बनाया 
तोह 
किसी को गरीब 
इस दुनिया मे अमीरी-गरीबी  
तोह चलती रहेगी पर इतना जान लो 
भगवान ने इस दुनिया मे सिर्फ 
इंसान बनाया है 
वो अमीर और गरीब अपने 
कर्मो से है #मजदूर क्यों है मजबूर
आज मजदूर इतना मजबूर हो गया 
की 
अपने चेहरे पे आने वाली उस हसीं को भूल गया 
जिससे वो अपने परिवार का पेट तोह नहीं भर सकता
पर अपनी हसीं से 
अपने परिवार को खुश जरूर रखता 
पर 
चली गयी वो हसीं, वो ख़ुशी 
जिसे वो दिनभर मेहनत करने के बाद 
दो पैसो से कमाई हुई 
दो रोटियों मे देखता था 

भगवान ने हम इंसानों को एक जैसा तोह बनाया 
पर उन इंसानों को कभी 
एक-दूसरे जैसा नहीं बनाया 
किसी को अमीर बनाया 
तोह 
किसी को गरीब 
इस दुनिया मे अमीरी-गरीबी  
तोह चलती रहेगी पर इतना जान लो 
भगवान ने इस दुनिया मे सिर्फ 
इंसान बनाया है 
वो अमीर और गरीब अपने 
कर्मो से है #मजदूर क्यों है मजबूर

#मजदूर क्यों है मजबूर