Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या होगा? जब पृथ्वी बादल से आलिंगन की जिद्द करेगी

क्या होगा?
जब पृथ्वी बादल से
आलिंगन की जिद्द करेगी....

Read in caption ये वसुधा कै तल पर महकी महकी सी फिजायें । 
याद दिलाती है , वो जुल्फे धीमी सी हवाएं ।।
रति सा अनुपम सौंदर्य लज्जाती हुई निगाहें।
 बाली में फंसी अंगुलिया , और तुम्हारी वो कराहें॥ 
 ये सर्द पवन के झोंके , तेरे रुखसार से गुजर रहे है ।
  मौका दे इन्हें छूने का , मेरे हाथ कबसे ठिठर रहे है।।
 ये औंस के आंसू नभ ने , पृथ्वी के विलाप में बरसाए होंगे ।
 नही थम रहे ये अश्रु , तो दिसम्बर के बादल दरशाए होंगे ।।
क्या होगा?
जब पृथ्वी बादल से
आलिंगन की जिद्द करेगी....

Read in caption ये वसुधा कै तल पर महकी महकी सी फिजायें । 
याद दिलाती है , वो जुल्फे धीमी सी हवाएं ।।
रति सा अनुपम सौंदर्य लज्जाती हुई निगाहें।
 बाली में फंसी अंगुलिया , और तुम्हारी वो कराहें॥ 
 ये सर्द पवन के झोंके , तेरे रुखसार से गुजर रहे है ।
  मौका दे इन्हें छूने का , मेरे हाथ कबसे ठिठर रहे है।।
 ये औंस के आंसू नभ ने , पृथ्वी के विलाप में बरसाए होंगे ।
 नही थम रहे ये अश्रु , तो दिसम्बर के बादल दरशाए होंगे ।।