Nojoto: Largest Storytelling Platform

#प्रेम की निशानियाँ*** जब अक्सर यूंही मुस्कुराने

#प्रेम की निशानियाँ***

जब अक्सर यूंही मुस्कुराने लगे,
चलते चलते यूंही गुन गुनाने लगे।

हर जगह बस वही नजर आने लगे,
दिल ही दिल में उसे अपना बनाने लगे।

अक्सर बिछडने के डर से घबराने लगे,
कभी खामोशियों में सिसकियाँ भरने लगे।

बस ऐसे ही वक़्त गुजर जाने लगे,
जागती आंखों में सपने सजाने लगे।

"ऐसे है शुरू होती हैं कई प्रेम कहानियाँ,
यही तो है एक तरफ़े प्रेम की निशानियाँ।"

©Dil_ki.dastaan #Dhund one sided love shayari love story loves quotes #loveforever  #Love #onesidedlove  #loveforwriting  sad love shayari #Yaad