Nojoto: Largest Storytelling Platform

सवेरे सवेरे किसी ने दरवाजा पे दस्तक दी पिताजी उठे

सवेरे सवेरे किसी ने दरवाजा पे दस्तक दी पिताजी उठे और दरवाजा खोला तो सामने कोई आदमी हाथ जोड़ के खड़ा था , पिताजी ने बड़े ही आदर से उनका स्वागत किया , और पूछा आप कोन ?
वो बोले अरे में आपके शहर का विधायक हु भूल गए क्या ?
पिताजी ने बड़े आदर के साथ उने घर में आने को कहा और कहा माफ कीजिए पिछले पांच साल से आपको देखा नही था ।
विधायक जी शर्माए शायद पिताजी की बात को समझ गए ।
पिताजी ने और चुटकी लेते हुआ कहा की क्या चुनाव आ गए क्या ।
विधायक जी ने भी धीरे से सिर हिला दिया और कहा की पिछली बार की तरह इस बार भी आपका प्यार हमे चाइए शर्मा जी इस बार भी इस बार वोट हमे ही देना ।
पिताजी ने मुस्कुराट के साथ कहा हा हमने आपको याद किया और अभी आप जहा से आए हे वो सड़क भी आपको बहुत याद करती है जिसकी नई बनाने का बोल के गए थे ।
विधायक जी एक बार फिर शर्माए और कहा हमे पता हे शर्मा जी लेकिन केंद्र में हमारी सरकार नही हे तो वहा से फंड भी नही आया हमने बहुत कोशिश की लेकिन जब ऊपर से ही कुछ नही हो रहा तो हम क्या कर सकते हे , लेकिन इस बार आप सब की मदद से हमारी सरकार केंद्र में ले आइए हम सड़क क्या जो चाइए बना देगे ।
शर्मा जी बोले आपकी सरकार केंद्र में थी तब तो हमारे सड़क के नाम पर मिट्टी थी वो तो केंद्र के वजह से ही ये डामर वाली रोड आई हे आपने तो पिछली बार तुरंत रोड ठीक करने का कहा था लेकिन ना आप आए न कोई ठीक करने वाला ।
पिताजी ने कहा देखिए हमे न आपसे नफरत है ना की केंद्र से प्यार हमारे लिए जो काम अच्छा करे वो ही सही आदमी हे हमे याद नहीं हमनें पिछली बार आपको कब देखा चुनाव के बाद गांव में परेशानी आती है तो भी आप नही आए हमने भरोसा रख कर आपको बहुमत से जिताया लेकिन आपने हमारा ख्याल नहीं रखा सरकार कोई भी हो विकास होना चाइए हम सब मिल कर आपको अपने नगर की जिमेद्दारी देते है और आप कुछ नही करते हमे चाइए क्या अच्छा रास्ता पानी बिजली और क्या मांग रहे हे परिवार का पेट हम खुद पाल रहे हे फिर भी आप इतना ही हमारे लिए नहीं कर सकते पिछली साल आए तूफान में बिजली के तार टूट गए जो 5 महीने से ठीक हुवे है पिछड़ा इलाका में पानी नहीं है जब की नदी उनके पास से होके जाती है लेकिन बांध बन गया तो वो नही का पानी भी आगे नहीं आता गांव से पानी पहुंचने के लिए हमने विधायक जी आपको खत लिखा था तो किसी ने कहा विधायक जी तो परिवार साथ कही बाहर हे अब किस की मदद ले हमे वोट देना हे ये अधिकार हे हमारा लेकिन हम चाहते है की वोट सही हाथो में जाए हम यही चाहते है की गांव वालो को परेशानी न हो गांव वाले हमारी बात मानते हे इसलिए आप सीधा हमारे घर पर आए ताकि आपको बाकी गांव वालो से मिलने की जरूरत नहीं हे हमने सब को बोल दिया तो आपका काम वैसे ही हो जाएगा तो आपको क्या टेंशन पिछली बार आपको देख कर लगा की आप कुछ करोगे क्युकी आप एक पढ़े लिखे आदमी हो तो लेकिन आप ने क्या किया बस एक पानी जमा न हो इसलिए नाला बना दिया लेकिन वो भी इतना कच्चा की बारिश आई तो पानी तो बाद में जमा हुआ पहले नाला टूट गया हमे एक शिक्षित आदमी चाइए था और वो आप हो लेकिन आपसे अच्छा तो हमारे गांव के अनपढ़ लोग हे जो एक दूसरे का साथ तो देते है ।
विधायक कुछ न बोल पाए पिताजी के सामने हाथ जोड़े और चुपचाप चले गए ।
में ये सब देख रहा था और इस बार के चुनाव में पिताजी ने विधायक जी सरकार गिर गई

©Chiku
  #traintrack चुनाव
chiku8295439772813

Chiku

New Creator

#traintrack चुनाव #प्रेरक

135 Views