Nojoto: Largest Storytelling Platform

राम,सीता और लक्ष्मण ने जिस वन में अपना वनवास काल


राम,सीता और लक्ष्मण ने जिस वन में अपना 
वनवास काल बिताए थे
उस वन का नाम दंडकारण्य था
 दंडक राक्षस का राज्य था  घर था और उसी के होने के 
कारण  वन का नाम दंडकारण्य पड़ा

यह वन लगभग 35,600 वर्ग मील में फैला हुआ था 
जिसमें वर्तमान का छत्तीसगढ़, उड़ीसा, महाराष्ट्र और 
आंध्रप्रदेश के कुछ हिस्से शामिल थे.
जिसमे हसदेव जंगल भी था

सावधान हो जाओ इंसानों,लौटना होगा प्रकृति के पास
और समय निकल गया तो वो भी नही स्वीकार करेगी
और इंसान विलुप्त प्राणी बन के रह जायेगा

Save Jungals

©Pratibha Chaudhry (PC)
  #savehasdeo
save jungles