आना एक रोज़, कुछ हिसाब बाक़ी है वो तुम्हारी दी हुई घड़ी और मेरी कविताओं की क़िताब बाक़ी है कुछ आदते जो डाली थी तुमने कुछ दिखाये हुए ख़्वाब बाक़ी हैं वो शर्ट पे तुम्हारी सुर्ख़ी का निशान, और तुम्हारे प्यार का नक़ाब बाक़ी है मत समझना रोकूंगा तुमको अभी इस दिल के खेल लाज़वाब बाक़ी हैं गुज़रा है अभी एक मौसम अभी ज़िन्दगी की बहार बाक़ी हैं आना एक रोज़ कुछ हिसाब बाक़ी है #gif आना एक रोज़ #Nojoto #हिंदी #hindi #poetry #nojotohindi #feelings #aanaekroz