Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ अपने ही टूटे अल्फाजों से बातें पीरोंऊ | खुद म

कुछ अपने ही टूटे अल्फाजों से 
बातें पीरोंऊ |
खुद में, खुद से ही, खुद को 
कुछ करना सिखाऊ ||
कभी खुद में ही उलझु ?
खुद को ही कोसू !
कभी खुद को हंसाता हूं मैं |
कुछ ख्वाहिशे सीने में लिए 
अपने आप से लड़ता हूं मैं ||
बेरंग सी इस जिंदगी को 
कभी खुद से रंगता हूं मैं |
अपनों की ही गलियों में अक्सर 
अनजान फिरता हूं मैं || 
दुखों के समंदर में भी 
हंसता हुआ बारिश बरसता हूं मैं |

©R...Khan #टुटे #अल्फ़ाज़

#Hopeless
कुछ अपने ही टूटे अल्फाजों से 
बातें पीरोंऊ |
खुद में, खुद से ही, खुद को 
कुछ करना सिखाऊ ||
कभी खुद में ही उलझु ?
खुद को ही कोसू !
कभी खुद को हंसाता हूं मैं |
कुछ ख्वाहिशे सीने में लिए 
अपने आप से लड़ता हूं मैं ||
बेरंग सी इस जिंदगी को 
कभी खुद से रंगता हूं मैं |
अपनों की ही गलियों में अक्सर 
अनजान फिरता हूं मैं || 
दुखों के समंदर में भी 
हंसता हुआ बारिश बरसता हूं मैं |

©R...Khan #टुटे #अल्फ़ाज़

#Hopeless
rkhan8920111841874

R...Khañ

New Creator
streak icon1