Nojoto: Largest Storytelling Platform

White आसमान पर देखो तो जमकर बादल सा छाए है ये काल

White आसमान पर देखो तो जमकर बादल सा छाए है 
ये काले बादल भी आसमान को घेर रखे है !

वो आँचल की छांव भी कितने ये घने है,
ये पेड़-पौधे , वृक्ष जहाँ मिलेंगे ये रिमझिम-रिमझिम बरसेंगे !

मन का मयूर जैसा नाच रहा  देखो तो ,
बादलों के गरजने से ऐसा लगता है !

जैसे मधुर संगीत का ये संगम हो रहा है 
आज है तो कल है, जल है तो जीवन है !

गम है तो खुशी है, आत्मा है तो शरीर है,
सच है तो झूठ भी है, जैसा भी हो, ये जीवन है !

 ये जीवन के रंग भी अनेक हैं,
एक ख़्वाब सा  बुनता है सुजीत !

अमन ए चैन का,  जमाने को न जाने क्या हो गया है 
सबके सब यहाँ, रक्त का दरिया बहाने को यु बेचैन है !

आसमान पर देखो तो जमकर बादल सा छाए है 
ये काले बादल भी आसमान को घेर रखे है.....!!

©Shivkumar
  #turnblack #turn #Nojoto #nojotohindi #turn_black 




#आसमान  पर देखो तो जमकर #बादल  सा छाए है 
ये काले बादल भी आसमान को घेर रखे है !

#turnblack #turn Nojoto #nojotohindi #turn_black #आसमान पर देखो तो जमकर #बादल सा छाए है ये काले बादल भी आसमान को घेर रखे है ! #खुशी #कविता #संगीत #आँचल

108 Views