देना सदा मेरा तुम साथ चाहे कितना भी कठिन हो सफ़र तुम्हारे दम पर ही जी रहे हैं हम ये है तुम्हारे प्रेम का हम पर असर हो गए हैं हम दीवाने तुम्हारे प्यार में ये ज़िंदगी अब, तुम्हारे साथ ही होगी बसर तुम्हारी बाहों में जन्नत है हमारी तुम्हारी यादों में ही, खोए रहते हैं हम हर पहर ♥️ Challenge-683 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।