Nojoto: Largest Storytelling Platform

अगर खिलाफ होते हैं, तो होने दो, जान थोड़ी है, ये स

अगर खिलाफ होते हैं, तो होने दो,
जान थोड़ी है,
ये सब धुआ है, कोई आसमान थोड़ी है ।

लगेगी आग तो आएंगे कई घर जद में,
यहां पर सिर्फ, हमारे मकान थोड़ी है ।

मैं जानता हूं कि दुश्मन भी कम नहीं लेकिन,
हमारी तरह हथेली पर जान थोड़ी है ।

हमारे मुंह से जो निकले वहीं सदाकत है,
हमारे मुंह में तुम्हारी जुबान थोड़ी है ।

जो आज साहिब-ए-मसनद हैं कल नहीं होंगे,
किरायेदार हैं कोई जाती मकान थोड़ी है ।

सभी के खून शामिल है इस मिट्टी में,
ये किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है ।।


                                                                 - डॉ राहत इंदौरी We missed a gem of Indian poetry....

#RIPRahatIndori #Beautiful
अगर खिलाफ होते हैं, तो होने दो,
जान थोड़ी है,
ये सब धुआ है, कोई आसमान थोड़ी है ।

लगेगी आग तो आएंगे कई घर जद में,
यहां पर सिर्फ, हमारे मकान थोड़ी है ।

मैं जानता हूं कि दुश्मन भी कम नहीं लेकिन,
हमारी तरह हथेली पर जान थोड़ी है ।

हमारे मुंह से जो निकले वहीं सदाकत है,
हमारे मुंह में तुम्हारी जुबान थोड़ी है ।

जो आज साहिब-ए-मसनद हैं कल नहीं होंगे,
किरायेदार हैं कोई जाती मकान थोड़ी है ।

सभी के खून शामिल है इस मिट्टी में,
ये किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है ।।


                                                                 - डॉ राहत इंदौरी We missed a gem of Indian poetry....

#RIPRahatIndori #Beautiful
mahendrakumarbeh3784

Mahi

New Creator