Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो तेरे रोने पे अपने काँधे का सहारा दे- वो दोस्त औ

जो तेरे रोने पे अपने काँधे का सहारा दे- वो दोस्त
और जो तेरे आँसू गिरने ही न दे- वो प्यार
जो तेरे हँसने पे खुद भी खिलखिला दे- वो दोस्त
जो तेरी हँसी को नज़रों में छिपा ले- वो प्यार
जो तेरी गल्तियों में भी साथ न छोड़े- वो दोस्त
जो तेरी गल्तियों को पहले ही सुधार दे - वो प्यार
जो तुझे डर का सामना करने की हिम्मत दे- वो दोस्त
जो तुझे डरने का मौका ही न दे- वो प्यार
जो तेरे कहने से पहले ही समझ ले- वो दोस्त
जो तेरी आवाज़ से तेरा दर्द जान ले- वो प्यार
जो तेरे गुरूर को झटके में उतार दे- वो दोस्त
जो तेरे गुरूर को और बढ़ा दे- वो प्यार
जो तुझे हौसला दे और कहे "मैं हूँ"- वो दोस्त
और जो तुझे हर बदी से उबार ले- वो प्यार
जो तुझे लड़कर जीतने की हिम्मत दे- वो दोस्त
और जो तेरी ढाल बनकर तेरे साथ रहे- वो प्यार
💕दोनो ही बहुत ज़रूरी हैं- दोनो हैं दिल के पास मेरे 💕
बस जो मुझे अपनी पहचान के लिए लड़ना सिखाए-वो दोस्त
और जो मेरी पहचान को खुद की पहचान बना ले- वो प्यार

🍁🍁🍁

©Neel
  दोस्ती बनाम प्यार 🍁
archanasingh1688

Neel

Silver Star
Growing Creator

दोस्ती बनाम प्यार 🍁 #कविता

2,357 Views