Nojoto: Largest Storytelling Platform

कहानी अनकही थी जो, लोग सुनाते नहीं थकते l किसी क

कहानी अनकही थी जो, 
लोग सुनाते नहीं थकते l 
किसी की मौत की झूठी, 
बातें बनाते नहीं थकते l 
.
वो दिल के राज़ जो, अपनो से भी 
जाहिर न कर सका l 
उसी के दर्द को अपनी, 
जुबां पर लाते नहीं थकते ll 
.
बयां जो कर सके, वो राज़ रखना 
चाहता ही क्यों ?
ज़हर पीकर, ये कड़वा स्वाद चखना 
चाहता ही क्यों ?
.
बड़ा आसान है, तर्कों से अपने 
कुछ भी कह देना,
जो बस में ज़िन्दगी होती, तो मरना 
चाहता ही क्यों ?
#Anil_kr...✍@SelfWritten बड़ा आसान है, तर्कों से अपने 
कुछ भी कह देना,
जो बस में ज़िन्दगी होती, तो मरना 
चाहता ही क्यों ?
#Anil_kr...✍@SelfWritten
कहानी अनकही थी जो, 
लोग सुनाते नहीं थकते l 
किसी की मौत की झूठी, 
बातें बनाते नहीं थकते l 
.
वो दिल के राज़ जो, अपनो से भी 
जाहिर न कर सका l 
उसी के दर्द को अपनी, 
जुबां पर लाते नहीं थकते ll 
.
बयां जो कर सके, वो राज़ रखना 
चाहता ही क्यों ?
ज़हर पीकर, ये कड़वा स्वाद चखना 
चाहता ही क्यों ?
.
बड़ा आसान है, तर्कों से अपने 
कुछ भी कह देना,
जो बस में ज़िन्दगी होती, तो मरना 
चाहता ही क्यों ?
#Anil_kr...✍@SelfWritten बड़ा आसान है, तर्कों से अपने 
कुछ भी कह देना,
जो बस में ज़िन्दगी होती, तो मरना 
चाहता ही क्यों ?
#Anil_kr...✍@SelfWritten

बड़ा आसान है, तर्कों से अपने कुछ भी कह देना, जो बस में ज़िन्दगी होती, तो मरना चाहता ही क्यों ? #Anil_kr...✍@SelfWritten #अनुभव