आन मिलो अब फिर तुम ऐसे, तेरे रंग में हम रंग जायें तेरे नयना - तेरे नयना , मेरे नयनों में खो जायें, दिल के तेरी जो है धड़कन, दिल की धड़कन से टकराये तेरी साँसे - तेरी साँसे, मेरी साँसों में घुल जाये, मन मेरा मधुव्रत सा झूमे, अधरों के रस में खो जायें तेरी रातें - तेरी रातें, मेरी बाहों में कट जाये, आन मिलो अब फिर तुम ऐसे, तेरे रंग में हम रंग जायें तेरे नयना - तेरे नयना, मेरे नयनों में खो जाये, तेरी जुल्फों की घटा से, फिर ये मौसम सुरमयी हो तेरे जिस्म सारी महकें, मेरे जिस्म में घुल गयी हों, तेरे दिल की मधुरिम ध्वनियाँ, अधरों से कानों पर आये तेरी बाहें - तेरी बाहें, मेरी बाहों से बंध जाये, आन मिलो अब फिर तुम ऐसे, तेरे रंग में हम रंग जायें तेरे नयना - तेरे नयना ,मेरे नयनों में खो जाये ।। बृजेन्द्र 'बावरा' #specialday #QandA #bawraspoetry #bawrashindisong #hindigaana #hindigeet #nojotohindi #nojotosong #song #bestofbawraspoetry Satyaprem Internet Jockey Kanika Girdhari Deepa Rajput Madhavi Choudhary