आज झुमके पहन कर आई थी शायद हिम्मत न थी मुझमें, की मुड़कर देख लूँ बस खनक उठती थी एक तरंग रह रहकर यादों को मेरे चहका जाती थी उसकी हँसी, तारीफ़ों के सराबोर से भींगी आख़िर थोड़ी सी हिम्मत जुटा ही ली मैंने भी दोस्तों से बात करने के बहाने, पीछे मुड़ा ही था और... घंटी बज गयी !! पहली बार लिखी है.. पढ़कर बताना कैसी लगी.. और भावों की भी समीक्षा अवश्य करना.. 💝💝 #schoolromance #ishq #beautiful #lovequotes #yqdidi #classroom #childhoodmemories #lifeisbeautiful