कोई होना चाहिए ऐसा जो समझ पाये हमारी मुस्कुराहट के पीछे का दर्द जिसके सामने हम रोले दिल खोल के जो हमारे ठीक हूँ के पीछे कि वास्तविकता को समझें मुझे लगा तुम दोगे हमेशा साथ मेरा ज़ब हर किसी ने हाथ छोड़ दिया ज़ब हर तरह से टूट चुकी हूँ मैं तब समझ आया हर कोई छोड़ देता हैं ज़ब हमें उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होती हैं यूँ तो सभी कहते हैं हम साथ हैं मग़र अकसर भीड़ मैं मैंने खुद को अकेला पाया और उस दिन मेरी हर तरह कि, हर तरफ से, हर उम्मीद खत्म हो गई। ©nikita kothari #Tutiummiden #alone