Nojoto: Largest Storytelling Platform

भगवान हकीकत से रूबरू हूं, इसलिए दूर रहता हूं अपनों

भगवान हकीकत से रूबरू हूं,
इसलिए दूर रहता हूं अपनों से भी..
जानता हूं इंसान मतलब से अपने होते हैं,
इसलिए अपना अपनों को कहने से भी डरता हूं..

आज माया इन आंखों ने,
इंसान खुद को अच्छा दिखाने में रहता है,
पाया उनमें कम ही इंसान को अच्छा है..

भगवान मैं भी एक मतलबी इंसान हूं,
अपना वक्त तेरे साथ साझा करता हूं,
जानता हूं कि दुनिया मतलब की अपनी है,
और मुझे भरोसा सिर्फ तुझ पर है..

मैं वह इंसान हूं,
जैसा मैं हूं, वैसा ही खुद को दिखाना चाहता है,
मुझे नहीं परवाह यह दुनिया मुझे अच्छा समझे,
मैं अपनी नजरों में सच्चा रहना चाहता हूं..

©Harsha Pungliya
  #thoghts #Nojoto #harshapungliya