Nojoto: Largest Storytelling Platform

green-leaves नहीं जानती मैं क्या लिखती हूं शायद

green-leaves   नहीं जानती मैं क्या लिखती हूं शायद 
जो कह ना पाई किसी से वो बात लिखती हूं 
दिल में उठते सारे जज्बात लिखती हूं

कभी जो कुछ पूरे ना हो सके वो ख़्वाब 
जो तुम्हें कभी दे ना सकी वक्त पर 
ताउम्र अधूरे रहे सारे जवाब लिखती हूँ|

तुम्हारे जाने के बाद साथ क्या-क्या किस्से हुए 
अपनी मुलाकातों की एक कहानी है 
कहानी का नाम बर्बाद लिखती हूँ|

सुने से सफ़र मे दिखते नहीं मुझको 
अब मोहब्बतें के कहीं मंजर, आंखों में 
तो ख्वाबों के बस मैं चुभते हुए खंजर लिखती हूं|

कहते हैं लोग कविताएं लिखना भी क्या ही बेकार 
का बवाल है,एक जवाब जो तुम कभी दे ना सके 
मैं वो सवाल लिखती हूँ|

नहीं जानती मैं क्या लिखती हूं शायद 
जो कह ना पाई किसी से वह बात लिखती हूं 
दिल में उठते सारे जज्बात लिखती हूं|

©Chanchal Chaturvedi #लिखती_हूँ #Chanchal_mann #Shayari #nojotohindi #Love  shayari on love  shayari love  shayari on love
green-leaves   नहीं जानती मैं क्या लिखती हूं शायद 
जो कह ना पाई किसी से वो बात लिखती हूं 
दिल में उठते सारे जज्बात लिखती हूं

कभी जो कुछ पूरे ना हो सके वो ख़्वाब 
जो तुम्हें कभी दे ना सकी वक्त पर 
ताउम्र अधूरे रहे सारे जवाब लिखती हूँ|

तुम्हारे जाने के बाद साथ क्या-क्या किस्से हुए 
अपनी मुलाकातों की एक कहानी है 
कहानी का नाम बर्बाद लिखती हूँ|

सुने से सफ़र मे दिखते नहीं मुझको 
अब मोहब्बतें के कहीं मंजर, आंखों में 
तो ख्वाबों के बस मैं चुभते हुए खंजर लिखती हूं|

कहते हैं लोग कविताएं लिखना भी क्या ही बेकार 
का बवाल है,एक जवाब जो तुम कभी दे ना सके 
मैं वो सवाल लिखती हूँ|

नहीं जानती मैं क्या लिखती हूं शायद 
जो कह ना पाई किसी से वह बात लिखती हूं 
दिल में उठते सारे जज्बात लिखती हूं|

©Chanchal Chaturvedi #लिखती_हूँ #Chanchal_mann #Shayari #nojotohindi #Love  shayari on love  shayari love  shayari on love