Nojoto: Largest Storytelling Platform

कब तक यूँ बेजुबाँ रहूँ 🤐 हद पार हुई, अब कितना सहू

कब तक यूँ बेजुबाँ रहूँ 🤐
हद पार हुई, अब कितना सहूँ 😣
रिश्ता निभाते-निभाते, खो दूं कैसे आत्मसम्मान
जो दिल में आए कह जाते हैं🙄
कब तक मैं यूँ सुनती रहूँ 😢
नीचा दिखाना, ताने सुनना, ये है इनके प्रमुख हथियार 🤨
कब तक मैं यूं सहती रहूँ 😬
अब सब्र का बाण टूटेगा,मेरा गुस्सा फूटेगा 😤
उनकी दी सीख अपनाऊंगी, 😏
उनके शब्द उन्हें वापस लौटाऊंगी🤗
दूसरों को दुखी देख चेहरे पर होती इनके बहार 😒
ना जाने कहां से आते ऐसे रिश्तेदार 🤦

©Monika Anand #bezubaan
कब तक यूँ बेजुबाँ रहूँ 🤐
हद पार हुई, अब कितना सहूँ 😣
रिश्ता निभाते-निभाते, खो दूं कैसे आत्मसम्मान
जो दिल में आए कह जाते हैं🙄
कब तक मैं यूँ सुनती रहूँ 😢
नीचा दिखाना, ताने सुनना, ये है इनके प्रमुख हथियार 🤨
कब तक मैं यूं सहती रहूँ 😬
अब सब्र का बाण टूटेगा,मेरा गुस्सा फूटेगा 😤
उनकी दी सीख अपनाऊंगी, 😏
उनके शब्द उन्हें वापस लौटाऊंगी🤗
दूसरों को दुखी देख चेहरे पर होती इनके बहार 😒
ना जाने कहां से आते ऐसे रिश्तेदार 🤦

©Monika Anand #bezubaan