Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी-कभी दिल करता है इन हवाओं से गुफ़्तगू का, ज़िन्द

कभी-कभी दिल करता है इन हवाओं से गुफ़्तगू का, 
ज़िन्दगी जीने का अंदाज कुछ उनसे भी सीखने का..

वो तो मेरे और आप की तरह हिन्दू-मुस्लिम नहीं करती, 
अमीर-गरीब के हिसाब का भेदभाव भी नहीं रखती .. 

कितना पाक है ना उन का मन, सब बराबर है उन के लिए, 
हम मनुज ही नादान है ऊंच-नीच, अमीर-गरीब की बातें लिए.. 

सब से मिलती है वो ख़ुशी से सुकूँ को ख़ुद में घोल कर, 
"मिटा दो सब भेदभाव" चली जाती है ऐसा बोल कर..

ईश्वर हर पल सन्देश देता है प्रकृति को बना कर जरिया, 
हम स्वार्थी समझ ही नहीं पाते उसका निःस्वार्थ नजरिया..
 
 पेड़-पौधे भी हर पल बिना किसी स्वार्थ के हमें सब कुछ प्रदान करते हैं.. 
ये खूबसूरत अदृश्य हवाएं बिन भेदभाव के हम सब को स्पर्श कर सुकून देती हैं.. 
ईश्वर की बनायी हर रचना विस्मयकारी है हर रचना के पीछे कोई ना कोई सन्देश है सीख है हम सब को उसे अपने जीवन में उतारना  चाहिए.. 
#godcreation #air #nature #mythoughts #shalinisahu #yqbestquotes
कभी-कभी दिल करता है इन हवाओं से गुफ़्तगू का, 
ज़िन्दगी जीने का अंदाज कुछ उनसे भी सीखने का..

वो तो मेरे और आप की तरह हिन्दू-मुस्लिम नहीं करती, 
अमीर-गरीब के हिसाब का भेदभाव भी नहीं रखती .. 

कितना पाक है ना उन का मन, सब बराबर है उन के लिए, 
हम मनुज ही नादान है ऊंच-नीच, अमीर-गरीब की बातें लिए.. 

सब से मिलती है वो ख़ुशी से सुकूँ को ख़ुद में घोल कर, 
"मिटा दो सब भेदभाव" चली जाती है ऐसा बोल कर..

ईश्वर हर पल सन्देश देता है प्रकृति को बना कर जरिया, 
हम स्वार्थी समझ ही नहीं पाते उसका निःस्वार्थ नजरिया..
 
 पेड़-पौधे भी हर पल बिना किसी स्वार्थ के हमें सब कुछ प्रदान करते हैं.. 
ये खूबसूरत अदृश्य हवाएं बिन भेदभाव के हम सब को स्पर्श कर सुकून देती हैं.. 
ईश्वर की बनायी हर रचना विस्मयकारी है हर रचना के पीछे कोई ना कोई सन्देश है सीख है हम सब को उसे अपने जीवन में उतारना  चाहिए.. 
#godcreation #air #nature #mythoughts #shalinisahu #yqbestquotes
shalinisahu4155

Shalini Sahu

New Creator