जिस धरती पर जन्म लिया है, उसका कर्ज़ चुकाना है। मानव जीवन की ख़ातिर, हमें एक-एक पेड़ लगाना है। धरती को जब हरा-भरा करोगे, तभी तो हरियाली पाओगे। वरना जीवन रक्षक ऑक्सिजन, तुम और कहाँ से लाओगे। प्रकृति के संरक्षण की ख़ातिर, अब हम सबने ये ठाना है। मानव जीवन की ख़ातिर, हमें एक-एक पेड़ लगाना है। मिलता धरती से ही सबकुछ, कुछ भी ना हमने लाया है। जो कुछ आज उपयोग कर रहे, वो सब यही से तो पाया है। करो प्रतिज्ञा आज धरा से, हमें इसका अस्तित्व बचाना है। मानव जीवन की ख़ातिर, हमें एक-एक पेड़ लगाना है। ♥️ Challenge-546 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ विश्व पृथ्वी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ 🌍🌍 ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए।