Nojoto: Largest Storytelling Platform

सीखना सबसे पहली गुरु कुदरत होती है जो इंसान को बना

सीखना
सबसे पहली गुरु कुदरत होती है जो इंसान को बनाती है दूसरा गुरु वक़्त होता है जो आपको अपने साथ चलना सिखाता है तीसरा गुरु आपके माता पिता जो आपको पग पग संम्भलना सिखाते है और चौथा गुरु संसार है जिसमे सभी आ जाते है।कुदरत बड़ी निराली होती है वो समय समय पर सबके पास आती है सीखाने के लिए इंसान के रूप में ,तो सबसे पहले उस कुदरत का शुक्र करे जिसके इशारों पर वक़्त चलता है फिर उस वक़्त का शुक्र करे और तीसरा उस इंसान का शुक्र करे जो वक़्त की मार से कभी हमारा दोस्त तो कभी हमारा दुश्मन बन जाता है ।  वो उस समय हमारा दुश्मन बन जाता है मगर हमे जिंदगी में मजबूत वही बनाता है अगर जिंदगी में हमे कोई सबक नही मिलेगा तो हम सीखेंगे कैसे तो किसी से नफरत ना करे जिससे कुछ सीखा है फिर वो चाहे बच्चा हो बड़ा हो या हमउम्र हो  उसका शुक्रिया अदा करे ।जो आपको सीखा रहा है वो गलत कैसे हो सकता है ।कभी बैठ कर गहनता से विचार करे । #सीखना #इंसान #संम्भलना #वक़्त #दोस्त #दुश्मन #कुदरत #nojotohindi #postivethoughts #thoughtoftheday
सीखना
सबसे पहली गुरु कुदरत होती है जो इंसान को बनाती है दूसरा गुरु वक़्त होता है जो आपको अपने साथ चलना सिखाता है तीसरा गुरु आपके माता पिता जो आपको पग पग संम्भलना सिखाते है और चौथा गुरु संसार है जिसमे सभी आ जाते है।कुदरत बड़ी निराली होती है वो समय समय पर सबके पास आती है सीखाने के लिए इंसान के रूप में ,तो सबसे पहले उस कुदरत का शुक्र करे जिसके इशारों पर वक़्त चलता है फिर उस वक़्त का शुक्र करे और तीसरा उस इंसान का शुक्र करे जो वक़्त की मार से कभी हमारा दोस्त तो कभी हमारा दुश्मन बन जाता है ।  वो उस समय हमारा दुश्मन बन जाता है मगर हमे जिंदगी में मजबूत वही बनाता है अगर जिंदगी में हमे कोई सबक नही मिलेगा तो हम सीखेंगे कैसे तो किसी से नफरत ना करे जिससे कुछ सीखा है फिर वो चाहे बच्चा हो बड़ा हो या हमउम्र हो  उसका शुक्रिया अदा करे ।जो आपको सीखा रहा है वो गलत कैसे हो सकता है ।कभी बैठ कर गहनता से विचार करे । #सीखना #इंसान #संम्भलना #वक़्त #दोस्त #दुश्मन #कुदरत #nojotohindi #postivethoughts #thoughtoftheday