करता रहम वो थोड़ा हुम पर भी गर उसको हुम कुछ नोट देते नोट यदि न ही सही तो काश उसको हम एक वोट देते उसे क्या पता जड़ से कट जाने का दर्द लाशों के ढेर पर पाया है सत्ता का नशा पर आज जाते-जाते कर जाता हूँ कुछ बयाँ सिकंदर का भी उजड़ चुका था गुलिस्ताँ तुम भी कुच कर जाओगे कभी इस दुनिया से हाथ मलोगे और झुकी नजर से देखोगे अपना गिरेबाँ ~एक कटता पेड़ सियासतदां से #yqbaba #yqenvironment #save_trees #save_aarey_forest #बोलता #पेड़ #पेड़बचाओ