Nojoto: Largest Storytelling Platform

माथें चंद्र विराजे इनके गले सर्प की माला नील कंठ

माथें चंद्र विराजे इनके
गले सर्प की माला 
नील कंठ कहलाते जग में,
भोले नाम बड़ा है प्यारा,
ध्यान मुद्रा इनको भाए,
महाकाल ये बन जाए,
भूत पिसाच निकट नही आए
जो महादेव का ध्यान लगाए,
भांग धतूरा इनको भाए
बैल पत्र से खुश हो जाए,
नमः शिवाय जप जो करले
जीवन उसका सफल हो जाए।।
सरिता🍂....✍🏼

©Sarita gautam
  #महाशिवरात्रि#महाशिवरात्रि #जय_महाकाल