हे राधे, तू जुदा हो कर भी कभी मुझसे हुई जुदा नहीं। मत सोचना की तेरे प्यार का फ़र्ज़ मैंने किया अदा नहीं।। दिल में तुम बस्ती हो, सदा तुम में ही रहता है ध्यान। हम दो शरीर एक रूह है, तुम्हे भी है इस बात का ज्ञान।। विवाह है बंधन दो रूहों के मिलाप का । जब रूह ही एक है तो कैसा बंधन, तो क्यों विषय है यह तुम्हारे विलाप का।। तुम्हारी खुशी, तुम्हारा दुख मेरा भी एहसास है। हां जमाने की नजर में हम अलग सही, पर रूह से सदा हम एक है, सदा हम पास है।। लिया था वादा तुमसे अश्रु ना बहाने का। क्यूंकि तुम्हारे अश्रु, कमजोर कर देते मेरा इरादा, दुनिया के फ़र्ज़ निभाने का।। मेरी कमजोरी नहीं ताकत हो तुम। मेरा हिस्सा और मेरा प्रेम हो तुम।। यह कृष्ण राधा का है और राधा का ही कहलाएगा। इसीलिए मेरे नाम से पहले सदा तेरा नाम ही आएगा।। जमाना मुझे सदा राधे श्याम ही बुलाएगा।। राधे श्याम ही बुलाएगा।। ©Vasudha Uttam #LetterToYourLove #loveletter #Nojotohindi #Nojoyonews #Nojoto #nojotoenglish फक्कड़ मिज़ाज अनपढ़ कवि सिन्टु तिवारी राधाकृष्णप्रिय Deepika🌠 Priya dubey sunny Adlakha Spykee brar Sudha Tripathi Ruchika