Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरा पहाड़.......।। जहां बादल हर सुबह तुम्हारे दर

मेरा पहाड़.......।।

जहां बादल हर सुबह तुम्हारे दरवाजे पे दस्तक दे एक ठण्डी ठण्डी हवा का झोंका तुम्हारे गाल लाल कर दे, सुबह चिड़ियाओं की चहचहाहट से आंखें खुले वो मेरा पहाड़ है.....।

जहां आज भी गर्मीयों में नौले का पानी और सर्दियों में सगड़ की आग सेकते है, जहां आज भी हर काम से पहले ईष्ट देवता को पुजते है वो मेरा पहाड़ है......।

जहां हर नदी गंगा सी पवित्र और हर पत्थर में भगवान पूजे जाते हैं, यहां जानवरों को भी भैरव अवतार कहा जाता है गौ माता को पूजा जाता है। वो मेरा पहाड़ है......।
 नौले- पानी का प्राकृतिक स्त्रोत
सगड़- आग जला हुआ बर्तन

मेरा पहाड़.........।।

#पहाड़ी #उत्तराखंड #yqbaba #yqdidi #uttrakhand #pahadi
मेरा पहाड़.......।।

जहां बादल हर सुबह तुम्हारे दरवाजे पे दस्तक दे एक ठण्डी ठण्डी हवा का झोंका तुम्हारे गाल लाल कर दे, सुबह चिड़ियाओं की चहचहाहट से आंखें खुले वो मेरा पहाड़ है.....।

जहां आज भी गर्मीयों में नौले का पानी और सर्दियों में सगड़ की आग सेकते है, जहां आज भी हर काम से पहले ईष्ट देवता को पुजते है वो मेरा पहाड़ है......।

जहां हर नदी गंगा सी पवित्र और हर पत्थर में भगवान पूजे जाते हैं, यहां जानवरों को भी भैरव अवतार कहा जाता है गौ माता को पूजा जाता है। वो मेरा पहाड़ है......।
 नौले- पानी का प्राकृतिक स्त्रोत
सगड़- आग जला हुआ बर्तन

मेरा पहाड़.........।।

#पहाड़ी #उत्तराखंड #yqbaba #yqdidi #uttrakhand #pahadi