मेरे मां मेरी मां छोटी छोटी सी बातों पर खुश या मायूस हो जाती है मेरी एक छोटी सी आह से भी परेशान हो जाती है खुश होना तो कोई उससे सिखे मेरे खाने कि थाली खाली होने पर खुश और भरा होने पर नाराज़ हो जाती है जरूर खराब बना होगा अपने बनाए खाने कि ही कमीयां निकल देती है । इस लिए कितना भी मन नहीं हो एक दो निवाला ज्यादा खा लेता हूं मां के चेहरे पर थोड़ी-सी खुशी पा लेता हूं । ©Milan Sinha #मां #मांकाआंचल #मां_की_ममता #milansinhaQuotes #maa