#कभी हिज़ाब तो कभी लीवाज़# आख़िर कब तक चलेगा ये हिन्दू मुसलमान का तकरार# कभी गीता तो कभी कुरान कभी मंदिर तो कभी मस्जिद #ये धर्म के नाम पर आपसी मतभेद कराने वाले, ये सवाल है तुमसे ,की कहां लिखा है तुम्हारे शरीर पर धर्म का नाम की कौन हिंदू और कौन मुसलमान ,धर्मो ने नहीं बांटा कभी तुम्हे l तुम ने धर्मो को बांटा है ,अपने अपने मंसूबों को अंज़ाम देने के खातिर,तुमने ही देश को तोड़ा है । ये मसला ना धर्म का है ना हिन्दू मुसलमान का है ये ना हीज़ाब का है ना लिवाज़ का है ये मसला चुनावी हिसाब का है । सुजाता .... ©rj sujata kushwaha #simplicity #rjsujata