Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोई नही समझ सकता उस परिवार के दर्द को, जिसकी बेटी,

कोई नही समझ सकता उस परिवार के दर्द को,
जिसकी बेटी, प्यार के नाम पर किसी,
दूसरे मजहब के लड़के के साथ भाग जाए।
जात और धर्म में जमीन आसमान का फर्क होता है,
दूसरे जात में गई तो, सिर्फ कुछ रस्में ही अलग होगी लेकिन परंपरा वही होंगे
और दूसरे धर्म में गई तो,
अस्तित्व, जिंदगी, परंपरा, संस्कार, संस्कृति, हमारे पूर्वजों का बलिदान, देवी - देवताओं की धरोहर, आदि सनातन संस्कृति का इतिहास ।
ये सब हमसे छीन जाएगा,
जन्म से लेकर आज तक जिस परिवार की तुम गुरुर हो, कल का आया हुआ कोई लड़का इतना जरूरी तो नहीं हो सकता न की वो तुमसे तुम्हारी अस्तित्व छीन ले।

©Rani Keshri rani Keshri राम की दीवानी
कोई नही समझ सकता उस परिवार के दर्द को,
जिसकी बेटी, प्यार के नाम पर किसी,
दूसरे मजहब के लड़के के साथ भाग जाए।
जात और धर्म में जमीन आसमान का फर्क होता है,
दूसरे जात में गई तो, सिर्फ कुछ रस्में ही अलग होगी लेकिन परंपरा वही होंगे
और दूसरे धर्म में गई तो,
अस्तित्व, जिंदगी, परंपरा, संस्कार, संस्कृति, हमारे पूर्वजों का बलिदान, देवी - देवताओं की धरोहर, आदि सनातन संस्कृति का इतिहास ।
ये सब हमसे छीन जाएगा,
जन्म से लेकर आज तक जिस परिवार की तुम गुरुर हो, कल का आया हुआ कोई लड़का इतना जरूरी तो नहीं हो सकता न की वो तुमसे तुम्हारी अस्तित्व छीन ले।

©Rani Keshri rani Keshri राम की दीवानी