कलियुग के इस रंगमंच पे, पात्र निभाये किरदार नायक🕴️ और खलनायक👹 के....... आप सभी को “विश्व रंगमंच दिवस” की शुभकामनाएँI रामलीला से लेकर नुक्कड़ नाटक और फिर साहित्यिक नाटकों से लेकर फ़िल्मों तक रंगमंच का विस्तार हैI बचपन से लेकर बुढ़ापे तक रंगमंच हमारे जीवन में व्याप्त हैI 1. रंगमंच पर अपने विचार कविता, कहानी अथवा संस्मरण के माध्यम से प्रस्तुत करेंI 2. अपने सब से प्रिय पात्र के लिए कविता लिखेंI शुभकामनाएँI #रंगमंच #पात्र #yqdidi #yqbaba #YourQuoteAndMine