Nojoto: Largest Storytelling Platform

राष्ट्रहित या राष्ट्रवाद क्या महज एक जमीन का तुकड

राष्ट्रहित या राष्ट्रवाद

क्या महज एक जमीन का तुकड़ा एक राष्ट्र है
या फिर वहां रहनेवाले लोग
क्या महज जमीन की सुरक्षा ही हमारा फर्ज है
या आवाम की आजादी को कायम रखना 
क्या सियासत के गलत फैसलों को सही साबित करना 
ये राष्ट्रवाद है
या अपने मिट्टी की इबादत करते हुए हुकुमत से सवाल पुछना
ये राष्ट्रहित है


फर्जी शायर
     #राष्ट्रहित #राष्ट्रवाद #आजाद_परिंदा #हिन्दी #हिंदी_कोट्स_शायरी #हिन्दीशायरी #हिंदी_कविता #हिंदी_उर्दू
राष्ट्रहित या राष्ट्रवाद

क्या महज एक जमीन का तुकड़ा एक राष्ट्र है
या फिर वहां रहनेवाले लोग
क्या महज जमीन की सुरक्षा ही हमारा फर्ज है
या आवाम की आजादी को कायम रखना 
क्या सियासत के गलत फैसलों को सही साबित करना 
ये राष्ट्रवाद है
या अपने मिट्टी की इबादत करते हुए हुकुमत से सवाल पुछना
ये राष्ट्रहित है


फर्जी शायर
     #राष्ट्रहित #राष्ट्रवाद #आजाद_परिंदा #हिन्दी #हिंदी_कोट्स_शायरी #हिन्दीशायरी #हिंदी_कविता #हिंदी_उर्दू