राष्ट्रहित या राष्ट्रवाद क्या महज एक जमीन का तुकड़ा एक राष्ट्र है या फिर वहां रहनेवाले लोग क्या महज जमीन की सुरक्षा ही हमारा फर्ज है या आवाम की आजादी को कायम रखना क्या सियासत के गलत फैसलों को सही साबित करना ये राष्ट्रवाद है या अपने मिट्टी की इबादत करते हुए हुकुमत से सवाल पुछना ये राष्ट्रहित है फर्जी शायर #राष्ट्रहित #राष्ट्रवाद #आजाद_परिंदा #हिन्दी #हिंदी_कोट्स_शायरी #हिन्दीशायरी #हिंदी_कविता #हिंदी_उर्दू