Nojoto: Largest Storytelling Platform

शारीरिक और मानसिक रूप से स्वास्थ्य रहने के लिए योग

शारीरिक और मानसिक रूप से स्वास्थ्य रहने के लिए योग बेहतरीन क्रिया है उम्रभर खुश रहने के लिए जब हम खुश रहेंगे तो रिश्ते और कामयाबी दोनों हमारे साथ होंगे क्यूंकि तब हम आत्मविश्वास से भरे  होंगे और जीवन के उतारचड़ाव  से निराश नहीं होंगे स्वयं को इस तरह से बनाइये कि हमारा शरीर अंग्रेजी दवाओं पर निर्भर ना बनने पाये जिसका सीधा संबंध है हमारे स्वस्थ्य से,,, हमारा बढ़ता हुआ वजन हमें भविष्य में होने वाली बीमारियों की तरफ धकेलने का काम करता है,,, हमारा बढ़ता हुआ वजन हमारे लिए सेहत के लिए सावधान करने का एक अलार्म भी है ऐसा मुझे हमेशा महसूस होता है,,, स्वयं को स्वस्थ्य रखना हमारे जीवन का मूल आधार है जिसको हम सबसे पीछे रखने की भूल किये हुये रहते हैं जरा से आलस के कारण,, हमें अपनी भूल को स्वीकार करने की आदत बनानी होगी और स्वयं ही सुधार करना होगा।

©🇮🇳करिश्मा  राठौर #flowers #nojohindi #Nojotohealthfact
शारीरिक और मानसिक रूप से स्वास्थ्य रहने के लिए योग बेहतरीन क्रिया है उम्रभर खुश रहने के लिए जब हम खुश रहेंगे तो रिश्ते और कामयाबी दोनों हमारे साथ होंगे क्यूंकि तब हम आत्मविश्वास से भरे  होंगे और जीवन के उतारचड़ाव  से निराश नहीं होंगे स्वयं को इस तरह से बनाइये कि हमारा शरीर अंग्रेजी दवाओं पर निर्भर ना बनने पाये जिसका सीधा संबंध है हमारे स्वस्थ्य से,,, हमारा बढ़ता हुआ वजन हमें भविष्य में होने वाली बीमारियों की तरफ धकेलने का काम करता है,,, हमारा बढ़ता हुआ वजन हमारे लिए सेहत के लिए सावधान करने का एक अलार्म भी है ऐसा मुझे हमेशा महसूस होता है,,, स्वयं को स्वस्थ्य रखना हमारे जीवन का मूल आधार है जिसको हम सबसे पीछे रखने की भूल किये हुये रहते हैं जरा से आलस के कारण,, हमें अपनी भूल को स्वीकार करने की आदत बनानी होगी और स्वयं ही सुधार करना होगा।

©🇮🇳करिश्मा  राठौर #flowers #nojohindi #Nojotohealthfact