तुम खूबसूरत हो, तुम ख़ूबसूरत हो,यूं ग़मज़दा न रहा करो तुम सुबह की शफाक़ हो यूं अ़फसूर्दा न हा करो तुम सुबह की शफाक़ हो यूं अ़फसूर्दा न रहा करो तुम्हें कसम है आब-ए-हैवाँ (nectar)की बे -शजर न रहा करो तुम टुकड़ा हो धूप का यूं ही जग को जगमगाया करो तुम चिराग हो सांझ की यूं जुल्मत में ना रहा करो तुम जुगनू हो रात की बेखौफ होकर जिया करो तुम सबनम हो सुबह की यूं आंसुओं को न जाया करो, तुम ख़ूबसूरत हो,यूं ग़मज़दा न रहा करो लबों पे मुस्कान सजाया करो ✍🏾Gulapsa khatoon ©Gulapsa khatoon #nojoto#तुम #ख़ूबसूरत#हो #youarebeautiful