Nojoto: Largest Storytelling Platform

कई बार लगता है तेरे जाने की उदासी को ओढ़ लूं , कई

कई बार लगता है तेरे जाने की उदासी को ओढ़ लूं ,
कई बार लगता है कि  जिंदगी की गाड़ी तेरी
ओर फिर से मोड लूं ,

फिर लगता हे !!

दरवाजे पे मिलने आओगी के नहीं ,
शौंक से देखकर मुस्कुराओगी के नही।

कई बार लगता है जिंदगी मैं मोड ही क्यों ही हो ?
क्या पता जो रास्ते मैं लोग तेरे जैसे हों,

फिर लगता है

तेरे जैसे हो गए तो रुक न जाऊं मैं,
फिर से उन आंखों मैं डूब न जाऊ मैं।

कई बार लगता है जिंदगी जैसे है वही सही हो
ओर मेरे इन रास्तों मैं मोड़ कोई न हो ।।

©Dhir लाइफ इस ऑल अबाउट गोइंग इन फ्लो 😊

#Smile
कई बार लगता है तेरे जाने की उदासी को ओढ़ लूं ,
कई बार लगता है कि  जिंदगी की गाड़ी तेरी
ओर फिर से मोड लूं ,

फिर लगता हे !!

दरवाजे पे मिलने आओगी के नहीं ,
शौंक से देखकर मुस्कुराओगी के नही।

कई बार लगता है जिंदगी मैं मोड ही क्यों ही हो ?
क्या पता जो रास्ते मैं लोग तेरे जैसे हों,

फिर लगता है

तेरे जैसे हो गए तो रुक न जाऊं मैं,
फिर से उन आंखों मैं डूब न जाऊ मैं।

कई बार लगता है जिंदगी जैसे है वही सही हो
ओर मेरे इन रास्तों मैं मोड़ कोई न हो ।।

©Dhir लाइफ इस ऑल अबाउट गोइंग इन फ्लो 😊

#Smile
dhir2459647866989

Dhir

New Creator